नवगछिया आ रही है खाटू वाले श्याम की अलौकिक छवि “बाबा का शीश,” होगा भव्य स्वागत

नवगछिया। खाटू वाले बाबा श्याम के भक्तों की स्थानीय संस्था सांवरिया सरकार नवगछिया के चार सदस्यों का एक दल आगामी 17 अप्रैल गुरुवार की सुबह 6:58 बजे खाटू वाले श्याम की आलोकित छवि “बाबा श्याम का शीश” के साथ महानंदा एक्सप्रेस से नवगछिया रेलवे स्टेशन पहुंचेगा। जहां ढोल-नगाड़े, गाजे-बाजे और जयकारों के साथ बाबा के शीश का भव्य स्वागत किया जाएगा। पूरा माहौल हर्षोल्लास से भरा रहेगा। सदस्यों के इस दल में शामिल हैं रंजीत जायसवाल, शिवम सर्राफ, राहुल यादुका और पारस खेमका।
संस्था के सक्रिय सदस्य पारस खेमका ने बताया कि स्टेशन पर आगमन के बाद बाबा के शीश को स्टेशन रोड के रास्ते दुर्गा मंदिर चौक से गाड़ोदिया पथ (हड़िया पट्टी) होते हुए महाराज जी चौक से मारवाड़ी विवाह भवन से आगे संजय खेमका के निवास स्थान पर लाया जाएगा। जहां शाम 7 बजे से भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। जिसमें श्रद्धालु भक्ति रस में डूबकर बाबा श्याम का गुणगान करेंगे। सांवरिया सरकार नवगछिया द्वारा श्रद्धापूर्वक लाया जा रहा यह शीश स्थायी रूप से नवगछिया में ही रहेगा। कार्यक्रम की सफलता को लेकर सांवरिया सरकार नवगछिया के सभी सदस्य सक्रियता से जुटे हुए हैं। वहीं नगर के सभी श्याम भक्तों में कार्यक्रम को लेकर भारी उत्साह देखा जा रहा है।