क्राइमनवगछिया

नवगछिया में अवैध मिनीगन फैक्ट्री का उद्भेदन, भारी मात्रा में अर्द्ध निर्मित हथियार व उपकरण बरामद

छापेमारी जारी

नव-बिहार न्यूज, नवगछिया (भागलपुर)। बिहार के पुलिस जिला नवगछिया अंतर्गत रंगरा थाना क्षेत्र में कल रविवार को करीब 13:15 बजे थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली कि ग्राम सिमरिया स्थित पीपी मंडल उर्फ प्रशांत मंडल पे०-सुरेश मंडल अपने घर में बेल्डिंग के दुकान के आड़ में अवैध रूप से मिनीगन फैक्ट्री संचालित कर अवैध आग्नेयास्त्र का निर्माण किया जा रहा है। उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु पुलिस अधीक्षक, नवगछिया के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवगछिया के नेतृत्व में छापामारी टीम का गठन किया गया। जिसमें अंचल निरीक्षक नवगछिया, थानाध्यक्ष रंगरा एवं थाना के अन्य पदा०/कर्मियों को शामिल किया गया।

पुलिस अधीक्षक नवगछिया प्रेरणा कुमार ने सोमवार की संध्या एक प्रेस वार्ता में बताया कि इस गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्राम सिमरिया स्थित पीपी मंडल उर्फ प्रशांत मंडल के बेल्डिंग दुकान में छापामारी के क्रम अवैध मिनीगन फैक्ट्री का उद्भेदन करते हुए हथियार बनाने की कई सारी मशीनों के साथ-साथ भारी मात्रा में अर्द्ध निर्मित हथियार, एक देशी कट्टा एवं खोखा बरामद किया गया। इस संबंध में रंगरा थाना कांड सं0-86/25 दिनांक-27.04.25 धारा-25 (1-ए)/25 (1-एए)/25(1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत मिनीगन फैक्ट्री संचालक एवं अन्य के विरूद्ध कांड दर्ज कर अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है। छापामारी टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों को पुरस्कृत भी किया जा रहा है।

पुलिस अधीक्षक नवगछिया प्रेरणा कुमार के अनुसार इस छापेमारी में देशी कट्टा-01, रॉड -04, लोहे का बैरल-04, लोहा काटने वाला आरी-07, ड्रील पीन-04, छेनी-08, पीतल का बना खोखा- 01, स्क्रू 57, पिस्टन स्प्रिंग-03, ट्रिगर गार्ड-01, ट्रीगर-03, मैगजीन स्प्रिंग-01, बुलेट-03, खोखे का पेन्दी-01, राउण्ड कटर ब्लेड-05, अर्द्धनिर्मित लोहे का बॉडी एवं बट, रेती- 06, हथौड़ा, पेचकस, रिंच, लोहे का रेलवे पटरी एवं अन्य हथियार बनाने का उपकरण बरामद किया गया है। इस छापा मारी टीम में ब्रजेश कुमार, अंचल निरीक्षक, नवगछिया, पु०अ०नि० आशुतोष कुमार, थानाध्यक्ष रंगरा, पु०अ०नि० धनंजय कुमार, रंगरा थाना, पी०टी०सी० लीलानंद कुमार, रंगरा थाना एवं सशस्त्र बल, रंगरा थाना शामिल थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!