देशलोकल न्यूज़

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में दवा दुकानदारों ने बांधा काली पट्टी, निकाला मार्च और जलाया कैंडल

NAV BIHAR NEWS, नवगछिया भागलपुर। पहलगाम में 22 अप्रैल को पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के विरोध में नवगछिया केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के बैनर तले अनुमंडल के सभी थोक और खुदरा दवा दुकानदारों ने सोमवार को काली पट्टी बांध कर घटना पर विरोध प्रदर्शन किया एवं सभी थोक दवा व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे। इस हमले में शहीद हुए पर्यटकों को श्रद्धांजलि देने हेतु उपाध्यक्ष शंभू प्रसाद रुंगटा की अध्यक्षता में धर्मशाला से नवगछिया रेलवे स्टेशन तक पैदल मार्च किया। इसके बाद वापस धर्मशाला आकर सभी सदस्यों ने कैंडल जलाकर गहरी संवेदना प्रकट करते हुए मार्च को समाप्त किया।

इस पैदल मार्च में नवगछिया केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की सचिव शबनम कुमारी पति मृत्युंजय प्रसाद सिंह, प्रशासनिक सचिव विनय प्रकाश सर्राफ, संगठन सचिव संतोष कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष सौरभ कुमार गर्ग, जनसंपर्क पदाधिकारी रमेश कुमार चौधरी, प्रवक्ता श्री संदीप कुमार गुप्ता, प्रखंड उपाध्यक्ष श्री संजीव जायसवाल (सुगठिया गोपालपुर), कार्यकारिणी सदस्य अरविंद गुप्ता, सुमित झा, रंजीत पोद्दार, प्रियम मावंडिया, नितेश कुमार, अजय चौधरी, अशोक पोद्दार, मनोज चौधरी, राम पुकार साह, गौतम कुमार सहित बाजार के अन्य केमिस्ट एवं खरीक बाजार, मकंदपुर, बिहपुर, नारायणपुर, भवनगमा, ढोलबजजा बाजार, साहू परबत्ता, सैदपुर इत्यादि जगहों से अनेक केमिस्ट ने भाग लिया। यह पैदल मार्च मारवाड़ी धर्मशाला से नवगछिया बाजार होते हुए नवगछिया स्टेशन तक पहुंचा जिसमें केमिस्ट बंधु श्रद्धांजलि का बैनर लेकर आगे आगे चल रहे थे। स्टेशन प्रांगण में सभी पर्यटकों को श्रद्धांजलि देने के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया। इसके बाद वापस धर्मशाला आकर सभी सदस्यों ने कैंडल जलाकर मार्च को समाप्त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!