
भागलपुर: सीएम नीतीश के कार्यक्रम में हुआ बड़ा हादसा, सांसद अजय मंडल हुए घायल, अस्पताल पहुंच विधायक गोपाल मंडल ने लिया जायजा
भागलपुर। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यक्रम के दौरान उस समय अफरा-तफरी मच गई जब जदयू सांसद अजय मंडल अचानक लड़खड़ाकर गिर पड़े। यह हादसा इनडोर स्टेडियम में चल रहे बैडमिंटन टूर्नामेंट के दौरान हुआ। जहां मुख्यमंत्री एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे थे। मुख्यमंत्री के साथ कार्यक्रम में शामिल हुए सांसद अजय मंडल स्टेडियम के भीतर ही अचानक बेहोश होकर नीचे गिर पड़े। तुरंत मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों और अधिकारियों ने उन्हें संभाला और बगल में रखे सोफे पर बैठाया। इसके बाद एंबुलेंस से उन्हें जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका चिकित्सकों ने कमर और पैर का एक्स-रे किया।
अस्पताल के चिकित्सकों के अनुसार, सांसद की कमर और पैर में गंभीर चोटें आई हैं। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। एक्स-रे रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के जदयू विधायक नरेन्द्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल, युवा जदयू नेता आशीष मंडल सहित बड़ी संख्या में जदयू कार्यकर्ता एवं जिलाधिकारी और एसएसपी ने अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली और चिकित्सकीय व्यवस्था का जायजा लिया।