
नवगछिया नगर: रविवार की देर शाम 9:15 बजे नवगछिया बाजार के हड़िया पट्टी स्थित किराना व्यवसायी विनय गुप्ता की नकाबपोश बदमाश द्वारा सरे आम गोली मारकर की गई हत्या के विरोध में आज सोमवार की सुबह व्यवसायियों ने घूम घूम कर नवगछिया बाजार बंद का आह्वान किया। आक्रोशित व्यवसायियों द्वारा पुलिस के खिलाफ मुर्दाबाद जैसे कई नारे बुलंद किए जा रहे रहे थे।
घटना के बाद रविवार की रात मौके पर पहुंचे लोजपा नेता सुरेश भगत ने कहा कि घटना बहुत ही निंदनीय है। बाजार में इस तरह से व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर देना पुलिस पर सवाल खड़े करती है। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द पुलिस इस मामले खुलासा करे और इसमें शामिल अपराधियों को गिरफ्तार करे। वहीं नगर परिषद की सभापति प्रतिनिधि डबलू यादव ने कहा कि अपराधियों को जल्द पुलिस गिरफ्तार करे। साथ ही बाजार में में गश्ती बढ़ाए। भाजपा नेता कुणाल गुप्ता ने कहा कि विनय गुप्ता का किसी से कोई विवाद नहीं था। अपराधियों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी जो बहुत ही निंदनीय है। वार्ड पार्षद मुन्ना भगत ने कहा कि विनय की हत्या के बाद उनके छोटे-छोटे बच्चों को कौन देखेगा। पुलिस की लापरवाही से इस तरह की घटना हुई है।