
नवगछिया के बाल भारती विद्यालय में एनसीसी के नए बैच 2025-26 के लिए 50 कैडेट्स का हुआ चयन
राजेश कानोड़िया, नवगछिया। अनुमंडल की लब्ध प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान बाल भारती विद्यालय में शुक्रवार 16 मई को एनसीसी के लेफ्टिनेंट विकास पांडे द्वारा एनसीसी के नए बैच 2025-26 के लिए 50 कैडेट्स का चयन किया गया। इस चयन प्रक्रिया में वर्ग 7, 8 और वर्ग 9 के 200 छात्रों की फिजिकल जांच की गई। इस दौरान विद्यालय के मनोकामना नाथ गुप्ता एवं निशिश कुमार के सहयोग से 20 गर्ल्स और 30 बॉयज कैडेट्स का चयन किया गया। मौके पर प्रिंसिपल नवनीत सिंह, प्रशासक डीपी सिंह, प्रबंध समिति के बालकृष्ण पंसारी भी मौजूद थे। विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पवन कुमार सराफ, उपाध्यक्ष अजय कुमार रुंगटा, डॉक्टर बी एल चौधरी, सचिव अभय प्रकाश मुनका, संयुक्त सचिव प्रवीण केजरीवाल, कोषाध्यक्ष अशोक गोपालका तथा कमेटी के सदस्य नरेश केडिया, नीरज चिरानियाँ, गौरी शंकर सर्राफ इत्यादि सदस्यों सहित शिक्षा संसार के निदेशक राजेश कानोड़िया ने चयनित एनसीसी कैडेट्स के उज्जवल भविष्य की कामना की है।