नवगछिया के बहुचर्चित विनय गुप्ता हत्याकांड का एसपी ने किया खुलासा, तीन अपराधी गिरफ्तार, कट्टा भी बरामद
बड़े भाई विपिन गुप्ता ने अपराधियों को दी थी 6 लाख की सुपारी

राजेश कानोड़िया, नवगछिया (भागलपुर)। बिहार के पुलिस जिला नवगछिया में रविवार को हुए बहुचर्चित किराना व्यवसायी विनय गुप्ता हत्याकांड का एसपी श्रीमति प्रेरणा कुमार ने शुक्रवार की शाम अपने कार्यालय वेश्म में प्रेस वार्ता के दौरान घटना का खुलासा करते हुए बताया कि इस हत्याकांड में शामिल सभी तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा घटना में प्रयुक्त कट्टा भी बरामद कर लिया गया है। साथ ही किराना व्यवसायी हत्या कांड का सफल उद्भेदन भी कर लिया गया है।
पुलिस अधीक्षक नवगछिया प्रेरणा कुमार ने बताया कि रविवार दिनांक 04.05.2025 की रात्रि करीब 09:20 बजे नवगछिया थाना अन्तर्गत नवगछिया बाजार के हड़िया पट्टी में स्थानीय किराना व्यवसायी विनय कुमार गुप्ता की एक अज्ञात नकाबपोश अपराधी द्वारा गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। इस संबंध में मृतक की पत्नी के आवेदन के आधार पर नवगछिया थाना कांड संख्या 145/25 दिनांक 05.05.25 धारा-103 (1)/61 (2)/3 (5) बी०एन०एस० एवं 27 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत अज्ञात के विरूद्ध कांड दर्ज किया गया था। कांड की गंभीरता एवं सफल उद्भेदन हेतु पुलिस अधीक्षक, नवगछिया के निर्देशन में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, नवगछिया के नेतृत्व में SIT का गठन किया गया। जिसमें 01 टीम के द्वारा CCTV फुटेज का अवलोकन एवं तकनीकी अनुसंधान, दूसरी टीम आसूचना / सूचना संकलन एवं तीसरी टीम के द्वारा CCTV फूटेज एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही थी। उक्त SIT में पुलिस उपाधीक्षक (परि०), अंचल निरीक्षक बिहपुर, थानाध्यक्ष नवगछिया, थाना के अन्य पदाधिकारी व अन्य थाने के पदाधिकारी एवं डी०आई०यू० टीम को शामिल किया गया था।
नवगछिया पुलिस की इस गठित टीम के द्वारा 100 से भी अधिक CCTV फुटेज का निरंतर अवलोकन, मानवीय एवं तकनीकी अनुसंधान के क्रम में घटना में शामिल नकाबपोश शूटर अपराधी की पहचान मुकेश झा पे०-जागेश्वर झा साकिन-तेतरी थाना नवगछिया जिला-भागलपुर के रूप में की गई। उसी क्रम में उक्त टीम के द्वारा घटना के महज 48 घंटे के भीतर मुख्य आरोपी अनमोल पासवान उर्फ प्रशांत कुमार पे०-सियाराम पासवान सा०-तेतरी थाना-नवगछिया जिला-भागलपुर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में उपस्थापन उपरांत पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया था। इसके बाद आज दिनांक 09.05.25 को CCTV फुटेज के अनुसार नकाबपोश अपराधी मुकेश झा पे०-जागेश्वर झा सा०-तेतरी थाना-नवगछिया जिला-भागलपुर एवं सहयोगी मो० कबीर आलम पे०-मो० अंसार बैठा सा०-उजानी थाना-नवगछिया जिला-भागलपुर को गिरफ्तार किया गया तथा अपराधकर्मी मुकेश झा के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त देशी कट्टा भी बरामद किया गया।
नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमार ने बताया कि उक्त गिरफ्तार सभी अपराधकर्मी ने कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है तथा उनके स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर मृतक के भाई विपीन गुप्ता पे०-विश्वनाथ प्र० गुप्ता को पूछताछ हेतु लाया जा रहा है, सक्ष्यानुसार अग्रीम कार्रवाई की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार घटना का कारण मृतक एवं उनके भाई विपीन गुप्ता के बीच परिवारिक विवाद एवं पैसे को लेकर आपसी मतभेद था। जिसके कारण विपीन गुप्ता के द्वारा योजना के तहत 6 लाख रूपया सुपारी में तय कर अन्य के सहयोग से अपने ही भाई की हत्या करवाया गया। इस कांड के उद्भेदन में शामिल सभी पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों को पुरस्कृत किया जा रहा है। गिरफ्तार अपराधकर्मी मुकेश झा एवं अनमोल पासवान के विरूद्ध हत्या/लूट/आर्म्स एक्ट एवं मूर्ति चोरी जैसी कई कांडो में आपराधिक इतिहास रहा है, जिसे खंगाला जा रहा है।
कांड के उद्भेदन हेतु गठित टीमः-
1. पुलिस उपाधीक्षक (परि०) मो० इस्तेखार आलम अंसारी, नवगछिया।
2. पु०नि० रवि शंकर सिंह, थानाध्यक्ष नवगछिया।
3. पु०नि० पवन कुमार, अंचल निरीक्षक बिहपुर।
4. पु०नि० मिथिलेश कुमार, थानाध्यक्ष गोपालपुर।
5. पु०नि० संतोष कुमार शर्मा, थानाध्यक्ष नदी।
6. पु०अ०नि० अमित कुमार, प्रभारी डी०आई०यू० नवगछिया।
7. पु०अ०नि० अजित कुमार, नवगछिया थाना।
8. परि०पु०अ०नि० मो० अजहर अमीर, नवगछिया थाना।
9. परि०पु०अ०नि० पप्पू कुमार, नवगछिया थाना।
10. सशस्त्र बल नवगछिया थाना एवं डी०आई०यू० नवगछिया।