क्राइमनवगछिया

नवगछिया: किराना व्यवसायी हत्या कांड का मुख्य आरोपी (मृतक का बड़ा भाई) बिपिन गुप्ता गिरफ्तार

प्रेस वार्ता में एसडीपीओ ने दी जानकारी

नवगछिया। आदर्श थाना अन्तर्गत नवगछिया बाजर के हड़िया पट्टी में स्थानीय किराना व्यवसायी विनय कुमार गुप्ता को एक अज्ञात नकाबपोश अपराधी द्वारा गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। इस संबंध में मृतक की पत्नी के आवेदन के आधार पर नवगछिया थाना कांड संख्या-145/25 दिनांक 05.05.25 धारा-103 (1)/61 (2)/3 (5) बी०एन०एस० एवं 27 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत अज्ञात के विरूद्ध कांड दर्ज किया गया। कांड की गंभीरता एवं सफल उ‌भेदन हेतु पुलिस अधीक्षक, नवगछिया के निर्देशन में गठित टीम के द्वारा CCTV फूटेज का निरंतर अवलोकन एवं मानवीय व तकनीकी अनुसंधान के आधार पर घटना में संलिप्त अपराधकर्मी 1. अनमोल पासवान 2. मो० कबीर आलम एवं CCTV फुटेज के अनुसार नकाबपोश शूटर अपराधी 3. मुकेश झा को पूर्व में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया तथा घटना में प्रयुक्त देशी कट्टा बरामद किया गया था।

उक्त गिरफ्तार अपराधकर्मी के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर मृतक के भाई 4. बिपिन गुप्ता पे०-विश्वनाथ प्र० गुप्ता हड़िया पट्टी थाना-नवगछिया जिला-भागलपुर को पूछताछ हेतु उड़ीशा से लाया गया तथा पूछताछ बाद संलिप्तता के औधार पर गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजी जा रही है।

उपरोक्त जानकारी नवगछिया एसडीपीओ ओम प्रकाश ने देते हुए बताया कि मृतक के भाई बिपिन गुप्ता के द्वारा कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए बताया गया कि दोनो भाई के बीच परिवारिक विवाद एवं व्यवसायिक मतभेद चल रहा था। जिसके कारण ये भाई की हत्या का योजना बनाकर 06 लाख रूपया सुपारी में तय कर 03-04 माह पूर्व उड़ीशा चले गये तथा इस बीच ये अपने स्टॉफ मो० कबीर आलम के माध्यम् से शूटर एवं अन्य से बातचीत कर योजना के तहत इस घटना को अंजाम दिया गया है। कांड में अन्य लोगों की संलिप्तता के संबंध में अनुसंधान किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!