क्राइमनवगछियाबिहार

नवगछिया: मद्यनिषेध के विरूद्ध पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 1032.36 लीटर विदेशी शराब बरामद, वाहन भी जप्त

नवगछिया: मद्यनिषेध के विरूद्ध पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 1032.36 लीटर विदेशी शराब बरामद, वाहन भी जप्त

Navbihar news: पुलिस अधीक्षक नवगछिया के निर्देशन में अवैध शराब के सेवन, निर्माण, बिक्री, भंडारण परिवहन तथा इस कारोबार में संलिप्त तस्करों / माफियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में नवगछिया थाना को सूचना मिली कि एन०एच० 31 स्थित शान्ति बजाज शोरूम के पास सर्विस रोड में संदिग्ध अवस्था में एक ट्रक रजि० नं0-BR10GA 3253 लगी हुई है।

उक्त सूचना पर नवगछिया थाना गश्ती टीम द्वारा एन०एच० 31 स्थित शान्ति बजाज शोरूम के पास सर्विस रोड में लगी ट्रक की तलाशी लेने के क्रम में डाला में छिपाकर रखें विभिन्न कंपनी का 788 बोतल एवं 1152 फूटी पैक वाईन कुल मात्रा-1032.36 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया।

इस संबंध में नवगछिया थाना कांड सं0-147/25 दिनांक-12.05.25 धारा-30ए बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम के अंतर्गत अज्ञात चालक, वाहन मालिक एवं अन्य शराब माफिया के विरूद्ध कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!