
नवगछिया में हुई 10.10 लाख की सारे आम लूट, पुलिस जांच में जुटी
नवगछिया। आदर्श थाना क्षेत्र के तेतरी गुदरिया स्थान के पास शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे हथियार का भय दिखाकर दो बाइक सवार चार अपराधियों ने मक्का कारोबारी से 10.10 लाख रुपए लूट लिए। पीड़ित कारोबारी आशुतोष आनंद ने चारों अज्ञात अपराधियों के खिलाफ आदर्श थाना नवगछिया में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
जानकारी के अनुसार पटना निवासी मक्का कारोबारी आशुतोष अपने भाई आनंद सिंह के साथ मक्के की खरीद के लिए बाइक से नवगछिया बस स्टैंड के पास धर्मकांटा जा रहे थे। वे दोनों 500 मीटर दूर पहुंचे थे, तभी दो बाइक सवार चार अपराधियों ने ओवरटेक कर बाइक रोकी। एक अपराधी ने बाइक चला रहे आनंद के सीने पर कट्टा सटा दिया। दूसरा बदमाश बाइक के पीछे बैठे आशुतोष आनंद के हाथ से रुपए से भरा बैग छीनने लगा। विरोध करने पर अपराधी ने कट्टा के बट से उनके हाथ पर वार कर बैग छीन लिया। आशुतोष ने बताया कि सभी हेलमेट पहने थे। इससे पहचान नहीं सका। सूचना पर एसडीपीओ ओम प्रकाश, नवगछिया थानाध्यक्ष रवि शंकर सिंह और गोपालपुर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार पहुंचे व पूछताछ की। पीड़ित व्यवसायी भाइयों से घटना की जानकारी ली। इसके बाद आसपास के लोगों से पूछताछ की और जीरोमाइल से नवगछिया बस स्टैंड तक लगे कई सीसीटीवी कैमरे को खंगाला। एसपी प्रेरणा कुमार ने कहा कि जल्द अपराधी गिरफ्तार होंगे। एक एस आई टी गठित की गई है।