
नवगछिया: नहीं रहे मेजर प्रो हरिनंदन प्रसाद, अंतिम दर्शन को उमड़े लोग, अंतिम संस्कार आज
राजेश कानोड़िया, नवगछिया। जीबी कॉलेज नवगछिया में इतिहास विभाग के प्रमुख व्याख्याता सह एनसीसी के मेजर रहे सेवानिवृत प्रो हरिनंदन प्रसाद ने 14 मई मंगलवार की सुबह लगभग 3:30 बजे भागलपुर में अंतिम सांस ली। दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया। वे अपने पीछे दो पुत्र दो पुत्री पोता पोती पत्नी भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं। उनके निधन की खबर से नवगछिया के शैक्षणिक और सामाजिक जगत में शोक की लहर दौड़ गई। प्रो. हरिनंदन प्रसाद न केवल एक अनुभवी शिक्षक थे, बल्कि नवगछिया स्थित बनारसी लाल सर्राफ कॉमर्स कॉलेज में शासी निकाय के पूर्व सदस्य भी थे।इसके अलावा अमर शहीद मुंशी पुस्तकालय, नवगछिया के संरक्षक के रूप में भी अपनी सक्रिय भूमिका निभा रहे थे।
उनके निधन पर बनारसी लाल सर्राफ कॉमर्स कॉलेज में शोक सभा आयोजित कर सभी शिक्षकों और शिक्षकेत्तर कर्मियों ने दो मिनट का मौन रख कर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। वहीं बाल भारती विद्यालय के उपाध्यक्ष अजय कुमार रुंगटा, कोषाध्यक्ष अशोक कुमार गोपालका, नरेश केडिया, प्राचार्य नवनीत सिंह, प्रशासक डीपी सिंह, लायंस क्लब ऑफ नवगछिया टाउन के अध्यक्ष विनोद चिरानियाँ, कमलेश अग्रवाल, जय शंकर मंडल, प्रो विजय कुमार, बनारसी लाल सर्राफ कॉमर्स कॉलेज के संस्थापक सचिव संतोष कुमार सर्राफ, शिक्षा संसार के निदेशक राजेश कानोड़िया इत्यादि ने उनके पार्थिव शरीर का अंतिम दर्शन कर पुष्पांजलि अर्पित की।
वहीं अमर शहीद मुंशी पुस्तकालय के अध्यक्ष आर.पी. राकेश, सचिव सदानंद भगत, मीडिया प्रभारी एवं खेल कोच घनश्याम प्रसाद, दयानंद, मुकेश राणा और समस्त पुस्तकालय परिवार ने भी गहरा दुख जताया। सभी ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की और शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की।
इधर भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व प्रत्याशी डॉ. अनिल कुमार यादव, भाजपा के पूर्व नगर महामंत्री प्रवेश कुमार यादव, कुणाल गुप्ता, बनारसी लाल कॉलेज की पूर्व प्रधान लिपिक अशोक कुमार सिंह, अशोक भगत, दिलीप मुनका और रंजीत साह ने उनके आवास पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की।