
स्नातक सेमेस्टर वन में नामांकन की तिथि अंतिम रूप से 15 जुलाई तक विस्तारित, इसके बाद नहीं मिलेगा मौका
कॉलेज अपनी सुविधानुसार ऑनलाइन या ऑफलाइन मोड मे ले सकेंगे नामांकन
नव-बिहार न्यूज, भागलपुर। टीएमबीयू में सत्र 2025-2029 में स्नातक सेमेस्टर वन में नामांकन की तिथि अंतिम रूप से 15 दिनों के लिए विस्तारित कर दी गयी है। अब छात्र 15 जुलाई तक अंतिम रूप से ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड में नामांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं। सभी कॉलेजों के प्राचार्य अपनी सुविधानुसार ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड में नामांकन ले सकते हैं।
अंगीभुत और सम्बद्ध महाविद्यालयों के प्राचार्यों ने टीएमबीयू प्रशासन को जानकारी दी थी कि उनके कॉलेजों में लगभग सभी विषयों में सीटें खाली रह गई हैं। लिहाजा नामांकन हेतु आवेदन की तिथि बढ़ाई जा सकती है। साथ ही शिक्षा विभाग ने भी विश्वविद्यालय को नामांकन की तिथि बढ़ाने का निर्देश दिया था। इसलिए छात्र हित में शिक्षा विभाग के निदेश के आलोक में स्नातक सेमेस्टर वन में नामांकन की तिथि अंतिम रूप से पंद्रह दिनों के लिए बढ़ा दी गयी है। लेकिन इसके बाद नामांकन का कोई और मौका नहीं दिया जाएगा। पीआरओ ने बताया की स्नातक सेमेस्टर वन के नव नामांकित छात्रों का वर्ग आरम्भ पूर्व निर्धारित तिथि 1 जुलाई से ही किया जाएगा। सभी प्राचार्य रूटीन के आधार पर वर्ग संचालन सुनुश्चित करेंगे।