बिहारराजनीति

बिहार विधानसभा में पूर्व डिप्टी सीएम और वर्तमान डिप्टी सीएम के बीच हुई तेज बहसबाजी, गाली देने का आरोप

बिहार विधानसभा में पूर्व डिप्टी सीएम और वर्तमान डिप्टी सीएम के बीच हुई तेज बहसबाजी, गाली देने का आरोप

इंटरनेट डेस्क, पटना। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सह पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और वर्तमान डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के बीच हुई तेज बहसबाजी के बाद राजद और भाजपा के विधायक के बीच मारपीट जैसी नौबत आ गई। इस मामले पर सियासी पारा गर्मा गया है। तेजस्वी ने आरोप लगाया कि उन्हें भाजपा विधायक ने मां-बहन की गाली दी और माइक से हमला करने की कोशिश की। इस हंगामे पर उनके बड़े भाई तेज प्रताप यादव भी भड़क गए। तेज प्रताप ने सम्राट पर निशाना साधते हुए कहा कि हम होते तो सम्राट का बुखार छुड़ा देते।
पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने विधानसभा के बाहर मीडिया से बातचीत में आरोप लगाया कि सदन में उन्हें मां-बहन की लगातार गालियां दी गईं। उन्होंने भाजपा विधायक जनक सिंह पर गाली देने का आरोप लगाया। तेजस्वी ने कहा, लालगंज से भाजपा विधायक संजय सिंह माइक तोड़कर मुझे मारने आए थे। इनके उपमुख्यमंत्री ही ऐसे हैं तो सदस्य कैसे होंगे। हमने कोई अपशब्द नहीं कहा। सिर्फ यह कहा था कि ज्यादा जोर से बोलेंगे तो पैंट गीला हो जाएगा। मेरे माता-पिता और बहन को गालियां दी गईं। कल डिप्टी सीएम गाली दे रहा था, आज इनका चेला-चपाटा गाली दे रहा है। भाजपाइयों में सच सुनने की हिम्मत नहीं रह गई है।
बिहार विधानसभा की दूसरी पाली की कार्यवाही के दौरान गुरुवार को तेजस्वी और सम्राट के बीच दो बार बहस हुई। नेता प्रतिपक्ष के नीतीश सरकार पर पेपर लीक के आरोपों पर डिप्टी सीएम भड़क गए। दोनों के बीच तीखी बहसबाजी हुई। स्पीकर ने दोनों को शांत कराया। इसके कुछ देर बाद तेजस्वी ने जब वोटर लिस्ट रिवीजन पर बोल रहे थे तो सम्राट चौधरी दोबारा उठ गए। उन्होंने कहा, जिसका बाप अपराधी हो, लुटेर हो, वो कौन होता है बोलने वाला।
इसके बाद सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच भारी हंगामा हो गया। राजद और भाजपा के विधायक आमने-सामने हो गए। उनके बीच धक्कामुक्की भी हुई। हंगामा होते देख स्पीकर नंद किशोर यादव ने सदन को स्थगित कर दिया। साथ ही सुरक्षाकर्मियों ने दोनों पक्षों के सदस्यों को बड़ी मशक्कत के बाद शांत कराया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!