नवगछियालोकल न्यूज़

नवगछिया नगर के एक ट्रांसफार्मर में लगी अचानक आग

नवगछिया नगर के एक ट्रांसफार्मर में लगी अचानक आग
नवगछिया। स्थानीय बाजार में हरि महाराज ठाकुरबाड़ी के पास गुरुवार की देर शाम को ट्रांसफार्मर में अचानक से आग लग गई। आग लगते ही आसपास के इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। दहशत में लोग घरों से बाहर निकल आए। वहीं कुछ स्थानीय लोगों ने तुरंत नवगछिया बिजली विभाग को घटना की सूचना दी। विभाग ने सतर्कता दिखाते हुए ठाकुरबाड़ी क्षेत्र की बिजली आपूर्ति तत्काल प्रभाव से बंद कर दी। जिससे किसी बड़े हादसे की आशंका टल गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रांसफार्मर से उठती आग की लपटों के कारण तार भी जलने लगे थे। हालांकि, कुछ देर बाद आग स्वतः बुझ गई। बिजली विभाग की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने तकनीकी जांच कर मरम्मत कार्य प्रारंभ किया। बिजली विभाग ने लोगों से अपील की है कि ऐसी किसी भी आपात स्थिति में तुरंत विभाग को सूचित करें। साथ ही खुद से कोई छेड़छाड़ न करें।

बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता पवन कुमार ने कहा कि लोगों द्वारा सूचना मिली थी कि ट्रांसफार्मर में आग लग गई है। इसके बाद मौके पर मानव बल भेजकर बिजली को दुरुस्त कराया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!