बिहारराजनीति

बड़ी खबर: एनडीए के सीट बंटवारे के बाद जानें किस पार्टी के हिस्से कौन कौन सी सीटें आई, किसने किया उम्मीदवार ऐलान

बड़ी खबर: एनडीए के सीट बंटवारे के बाद जानें किस पार्टी के हिस्से कौन कौन सी सीटें आई, किसने किया उम्मीदवार ऐलान

NAVBIHAR NEWS 24, PATNA: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर इस वक्त की बड़ी खबर पटना से आ रही है। जहां बिहार में हो रहे विधानसभा चुनाव में एनडीए ने अपने घटक दलों के बीच सीटों के बंटवारे का औपचारिक ऐलान कर दिया है। वहीं एनडीए में सीटों का बंटवारा होने के बाद अब राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) ने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा भी कर दी है।
बीजेपी के बिहार प्रभारी विनोद तावड़े ने सोशल मीडिया के माध्यम से ये जानकारी दी है कि एनडीए के पांच दलों के बीच सीट शेयरिंग हो गई है। इसमें बीजेपी औऱ जेडीयू के हिस्से 101-101 सीटें आयी हैं। वहीं चिराग पासवान की लोजपा (रामविलास) को 29, जीतन राम मांझी की हम और उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक मोर्चा को 6-6 सीटें मिली हैं। आइये बताते हैं कि किस पार्टी के हिस्से कौन सी सीटें आई हैं।

सबसे पहले बताते हैं कि जीतन राम मांझी की हम पार्टी को कौन-कौन सी सीट मिली हैं। हम पार्टी के पहले से ही चार विधायक हैं, उनके जिम्मे दो और सीट आयी हैं। हम पार्टी को जो सीटें मिली हैं उनके नाम टेकारी, कुटुंबा, अतरी, इमामगंज, सिकंदरा औऱ बराचट्टी है। वहीं, उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक मोर्चा को भी 6 सीटें मिली हैं. उन सीटों का नाम मधुबनी, बाजपट्टी, उजियारपुर, दिनारा, महुआ और सासाराम है।

वही चिराग पासवान की लोजपा रामविलास के हिस्से कुल 29 सीटें आयी हैं। उनके हिस्से में आयी सीटों के नाम हैं: बखरी, साहिबपुर कमाल, तारापुर, रोसड़ा, राजा पाकड़, लालगंज, हायघाट, गायघाट, एकमा, मढ़ौरा, अगिआंव, ओबरा, अरवल, बोधगया, हिसुआ, फतुहा, दानापुर, ब्रह्रपुर, राजगीर, कदवा, सोनबरसा, बलरामपुर, हिसुआ, गोविंदगंज, सिमरी बख्तियारपुर, मखदूमपुर, कसबा, सुगौली और मोरवा।

इधर एनडीए में सीटों का बंटवारा होने के बाद राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) ने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा भी कर दी है। उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक मोर्चा ने दिनारा से आलोक सिंह को टिकट दिया है। वही बाजपट्टी से रामेश्वर महतो, मधुबनी से माधव आनंद और उजियारपुर से प्रशांत पंकज को उम्मीदवार बनाया है। सासाराम से उपेन्द्र कुशवाहा कि पत्नी स्नेहलता चुनाव लड़ेंगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!