
बिहार में दूसरे चरण के लिए आज से 20 जिलों की 122 विधानसभा सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया होगी शुरू
RAJESH KANODIA/ NAVBIHAR NEWS 24: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आज सोमवार को दूसरे चरण की अधिसूचना के साथ ही राज्य के 20 जिलों की 122 विधानसभा सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इनमें भागलपुर, बांका, मुंगेर, बेगूसराय, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर समेत कई प्रमुख जिले शामिल हैं।
निर्वाचन आयोग के मुताबिक, नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर तय की गई है। 21 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी, जबकि 23 अक्टूबर तक उम्मीदवार नाम वापस ले सकते हैं। दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को और मतगणना 14 नवंबर को होगी।
इधर भागलपुर जिले में भी दूसरे चरण में ही चुनाव होंगे। अधिसूचना जारी होते ही सोमवार से सभी सात विधानसभा क्षेत्रों के लिए निर्वाची पदाधिकारियों के कार्यालयों में नामांकन पत्र उपलब्ध कराए जा रहे हैं। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया, कि स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। नामांकन केंद्रों और संवेदनशील इलाकों में दंडाधिकारियों और पुलिस बलों की तैनाती की गई है।




