नवगछियायुवा

“वॉकथॉन” मारवाड़ी युवा मंच की ओर से उठाया गया एक प्रेरणादायक कदम है: पवन सर्राफ

“वॉकथॉन” मारवाड़ी युवा मंच की ओर से उठाया गया एक प्रेरणादायक कदम है: पवन सर्राफ

NB NEWS 24 NAUGACHIA: मारवाड़ी युवा मंच, नवगछिया शाखा के तत्वावधान में “वॉकथॉन — Walk Together, Thrive Together” का भव्य आयोजन उत्साह और जोश के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ समाज के प्रतिष्ठित अभिभावक श्री पवन सर्राफ एवं श्री अजय रुंगटा द्वारा किया गया। शाखा अध्यक्ष चेतन मुनका की अध्यक्षता एवं प्रांतीय महामंत्री व कार्यक्रम संयोजक निखिल चिरानियाँ के कुशल संचालन में कार्यक्रम भव्यता और अनुशासित रूप से सम्पन्न हुआ।
बाल भारती विद्यालय के NCC कैडेट्स ने कार्यक्रम में विशेष योगदान दिया। यह वॉकथॉन बाल भारती विद्यालय से आरंभ होकर नगर के मुख्य बाजारों का उत्साहपूर्ण भ्रमण करते हुए पुनः विद्यालय परिसर में आकर संपन्न हुई, जहाँ उपस्थित जनसमूह ने फिटनेस और सामाजिक जागरूकता का एक अनोखा संदेश दिया।
मौके पर वरिष्ठ समाजसेवी पवन सर्राफ ने कहा वॉकथॉन स्वस्थ समाज की ओर से उठाया गया एक प्रेरणादायक कदम है, जो हर व्यक्ति में नई ऊर्जा भरता है। वहीं प्रमुख समाजसेवी अजय रुंगटा ने अपने संबोधन में कहा कि यह केवल एक वॉक नहीं, बल्कि सामूहिक एकता, फिटनेस और समाजिक परिवर्तन का सुंदर प्रतीक है। कार्यक्रम संयोजक निखिल चिरानियाँ ने कहा एक कदम स्वास्थ्य की ओर, सौ कदम समाज के उत्थान की ओर — यही वॉकथॉन की सच्ची भावना है। मंच संरक्षक श्री अभय मुनका, श्री प्रवीण केजरीवाल एवं श्री नरेश केडिया ने अपने प्रेरक उद्बोधनों से सभी को समाजिक योगदान हेतु प्रोत्साहित किया।
इस दौरान बच्चों के उत्साह को बढ़ावा देने के लिए शाखा द्वारा उन्हें सर्टिफिकेट दे करके सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में पूर्वी दिल्ली के सदस्य गोपाल सैनी, शाखा के पूर्व अध्यक्ष रवि सर्राफ, वरुण केजरीवाल, पारस खेमका, पूर्व ए डी एम जय प्रकाश मंडल, कमलेश अग्रवाल, उपसचिव आयुष खेमका, विवेक वर्मा, उपकोषाध्यक्ष ओम प्रकाश यादुका, मानस चिरानियाँ, रवि प्रकाश चौधरी, संदीप चिरानिया, विक्की केडिया, कमल टिबड़ेवाल, मनोज सराफ, साहिल वर्मा, अशोक सर्राफ आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!