
राजेश कानोड़िया, नवगछिया। पुलिस जिला नवगछिया द्वारा साइबर सेफ्टी, महिला सुरक्षा और ट्रैफिक नियमों के प्रति विद्यार्थियों को जागरूक करने हेतु बाल भारती विद्यालय में बुधवार को दो बजे एक विशेष सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। 
कार्यक्रम के दौरान एसडीपीओ नवगछिया ओम प्रकाश, नवगछिया थानाध्यक्ष सह पुलिस इंस्पेक्टर रविशंकर सिंह एवं सब–इंस्पेक्टर दिव्या प्रभा ने बच्चों को रोचक उदाहरणों और वास्तविक मामलों के आधार पर सुरक्षा के महत्वपूर्ण पहलुओं से अवगत कराया। एसडीपीओ ओम प्रकाश ने कहा कि “डिजिटल युग में बच्चों का साइबर सुरक्षित रहना अत्यंत आवश्यक है। सोशल मीडिया का सतर्कता के साथ उपयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना दें।” थानाध्यक्ष रविशंकर सिंह ने ट्रैफिक के नियमों पर जोर देते हुए कहा कि“हेलमेट, सीटबेल्ट और गति सीमा ये सिर्फ कानून नहीं, जीवन की सुरक्षा के ढाल हैं। विद्यार्थी स्वयं भी इन नियमों का पालन करें और अपने परिवार को भी जागरूक करें।” वहीं सब–इंस्पेक्टर दिव्या प्रभा ने महिला सुरक्षा पर संबोधन देते हुए कहा, कि “किसी भी प्रकार की धमकी या परेशानी को नजरअंदाज़ न करें। 1091 और 112 जैसे हेल्पलाइन नंबर हमेशा आपकी सहायता के लिए उपलब्ध हैं। आत्मविश्वासी और सजग रहना आज की सबसे बड़ी शक्ति है।”

कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य नवनीत सिंह, प्रशासक देव प्रसाद सिंह, स्कूल मैनेजिंग कमिटी के उपाध्यक्ष अजय कुमार रुंगटा तथा कार्यकारिणी सदस्य अभिषेक रुंगटा भी उपस्थित थे। अपने संबोधन में प्राचार्य नवनीत सिंह ने कहा कि “बच्चों को सुरक्षा के प्रति जागरूक करना विद्यालय की प्राथमिकता है। पुलिस विभाग का यह सहयोग अत्यंत सराहनीय है।” कार्यक्रम का संचालन करते हुए प्रशासक डी पी सिंह ने कहा कि “जब बच्चे कम उम्र में ही सुरक्षा और नियमों का महत्व समझ लेते हैं, तो वे जीवनभर जिम्मेदार नागरिक बनते हैं।” 
उपाध्यक्ष अजय कुमार रुंगटा ने इस संयुक्त पहल की प्रशंसा करते हुए कहा, कि “ऐसे सेमिनार समाज में सुरक्षा की मजबूत नींव तैयार करते हैं। विद्यालय आगे भी ऐसी पहल जारी रखेगा।” 
कार्यक्रम के अंत मे विद्यालय प्रशासन ने आये हुए अतिथिगणों का सम्मान किया और ऐसे आयोजन हेतु पूरे विभाग को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।




