किस प्लान से डोनाल्ड ट्रंप ने दुनिया के बाकी देशों को छोड़ सिर्फ चीन पर लगाया 125% का टैरिफ

Donald Trump Raise US Tariffs: ट्रंप के ऊपर उद्योगपतियों और निवेशकों का भारी दबाव था. जब उनसे इस कदम से पीछे हटने के बारे में व्हाइट हाउस में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि लोग थोड़ा लाइन से हटकर जा रहे हैं.
Donald Trump Raise US Tariffs: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को अपने व्यापारिक साझीदार देशों के ऊपर लगाए गए हायर टैरिफ रेट्स पर 90 दिनों का ब्रेक लगाकर बड़ी राहत दी है. लेकिन, उन्होंने चीन के ऊपर टैरिफ को बढ़कर 125 प्रतिशत कर दिया. दुनिया के 46 देशों और यूरोपीयन यूनियन पर लागू हुए टैरिफ के बाद बाजार में हलचल और मंदी के भारी खतरे के चलते सिर्फ 13 घंटे के अंदर ही ट्रंप ने अपने इस फैसले पर यू-टर्न ले लिया.
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप के ऊपर उद्योगपतियों और निवेशकों का भारी दबाव था. जब उनसे इस कदम से पीछे हटने के बारे में व्हाइट हाउस में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि लोग थोड़ा लाइन से हटकर जा रहे हैं.”
किसी दूसरे राष्ट्रपति ने ऐसा नहीं किया
उन्होंने आगे कहा कि वे थोड़े से चिड़चिड़े हो रहे थे और थोड़े डरे हुए थे. कोई भी दूसरा राष्ट्रपति ऐसा नहीं किया था. ऐसे में किसी को तो ये करना ही थी. उन्हें इसे रोकना ही था क्योंकि ये लंबे समय तक चलने वाला नहीं था. मैं ऐसा करके सम्मानित महसूस कर रहा हूं और किसी को तो ये करना ही था.
ट्रंप ने हालांकि ये एलान किया कि चीन से आयातित सामानों पर टैरिफ 104 प्रतिशत से बढ़ाकर 125 प्रतिशत किया जाएगा जो 10 अप्रैल की आधी रात से लागू हो जाएगा. उनके इस ऐलान ने दुनिया की दो बड़ी अर्थव्यवस्था में तनाव को और बढ़ाकर रख दिया.
चीन ने नहीं किया सम्मान
उन्होंने एक सोशल पोस्ट में कहा कि वे कई व्यापारिक साझीदार देशों के ऊपर रेसिप्रोकल टैरिफ पर ब्रेक लगा रहे हैं क्योंकि वे सभी बातचीत के लिए हमारे पास आए, न कि जवाबी कार्रवाई की. इसके साथ ही, ट्रंप ने चीन पर सम्मान न करने का भी आरोप लगाया.
ट्रंप ने ट्रूथ सोशल पर लिखा- वर्ल्ड मार्केट्स में जिस तरह का अनादर चीन ने दिखाया है, उसके बाद अमेरिका की तरफ से चीन पर टैरिफ चार्ज बढ़ाकर 125 प्रतिशत किया जा रहा है, जो तत्काल प्रभाव से लागू होगा.