लोकल न्यूज़शिक्षा
कस्तूरबा बालिका विद्यालय में मनाया गया कस्तूरबा दिवस, हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी

नवगछिया । नगर परिषद अंतर्गत आदर्श मध्य विद्यालय स्थित कस्तूरबा बालिका विद्यालय में कस्तूरबा दिवस मनाया गया। जहां आदर्श मध्य विद्यालय के प्राचार्य बलराम रजक व वार्डेन जूली कुमारी ने उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम प्रारंभ’किया। छात्राओं ने चंदा ने पूछा तारों से… बड़ा निक लागे सहित दर्जनों गीतों पर नृत्य की प्रस्तुति देकर खूब तालियां बटोरीं। सफल प्रतिभागियों को बामोमेंटो देकर पुरस्कृत किया गया। मौके पर विनीता कुमारी, रामावतार दास, विश्वास झा, कंचन कुमारी, संतोष मिश्रा, बाबुल कुमार, साधना कुमारी, प्रीति सागर, चिरंजीव मंडल, संजय, अनीता, गुड्डी, सुनीता आदि मौजूद थे।