नवगछिया में जिओ मोबाइल नेटवर्क से परेशान हजारों उपभोक्ता, लगभग पांच सौ से अधिक ने जिओ से किया तौबा
छात्र और व्यवसायी भी परेशान

नवगछिया में जिओ मोबाइल नेटवर्क से परेशान हजारों उपभोक्ता, लगभग पांच सौ से अधिक ने जिओ से किया तौबा
नवगछिया। सबसे बड़ी मोबाइल नेटवर्क सेवा प्रदाता कंपनी रिलायंस की जिओ का नेटवर्क भागलपुर जिले के नवगछिया नगर के कुछ इलाकों में पिछले लगभग 15 दिनों से ध्वस्त सा हो गया है। जिसकी वजह से हजारों की संख्या में मोबाइल उपभोक्ता काफी परेशान हो गए हैं। मुमताज मोहल्ला, जनक सिंह रोड, धर्मशाला रोड, प्रोफेसर कॉलोनी, महाराज जी चौक, थाना रोड सहित अन्य क्षेत्रों में भी घरों के अंदर से बात करना दूभर हो गया है। घर के बाहर भी नेटवर्क परेशान कर रहा है। जिसकी वजह से छात्रों की ऑनलाइन पढ़ाई, आवेदन इत्यादि के साथ साथ व्यापार भी काफी प्रभावित हो रहा है। अगर कोई घटना दुर्घटना होती है तो उसकी जानकारी प्रशासन तक देने में दिक्कत आ रही है। यह आलम बीते 30 अप्रैल से ही जारी है। जिओ जैसी अव्वल मोबाइल नेटवर्क सेवा प्रदाता कंपनी की सेवा से परेशान और अजीज होकर सिर्फ मुमताज मोहल्ला के तीन सौ से भी ज्यादा उपभोक्ताओं सहित लगभग पांच सौ से अधिक जिओ मोबाइल उपभोक्ता ने अपना नम्बर अन्य मोबाइल नेटवर्क सेवा प्रदाता कंपनी से जुड़वा लिया है। यह सिलसिला लगातार जारी है।
वहीं मोबाइल नेटवर्क सेवा प्रदाता कंपनी रिलायंस की जिओ के नवगछिया प्रक्षेत्र कर्मी रूपेश कुमार के अनुसार नवगछिया नगर के एक टावर का एग्रीमेंट समाप्त हो गया है। इसकी वजह से उपभोक्ताओं को नेटवर्क मिलने में परेशानी आ रही है। कंपनी के वरीय अधिकारियों को इसकी जानकारी दे दी गई है। जिओ मोबाइल उपभोक्ता को नेटवर्क नहीं मिल पाने से विक्रेता भी परेशान हो रहे हैं।